Friday, October 11, 2013

लेखन -- कालेज डेज का

आज सफाई करते हुए मुझे अपना बनाया एक रचनाओं का फोल्डर मिला | चाहती थी लगातार निकालूँ | पर सम्भव न हो सका |  :)

नाम था - रजनी-गंधा 
        मास - अप्रैल

याद आ गये बीते  दिन ......

मेरे कालेज डेज में लेखकगण पोस्टकार्ड , अंतर्देशीय पत्र पर रचनाएँ लिख कर डाक में डाल देते थे | इस प्रकार पाठक मित्रों को पठन सामग्री मिल जाती थी | जाहिर है यह एक प्रकार हस्तलिखित रचनाएँ हमें मिलती थी | कुछ लोग रचनाएं एक पन्ने पर टाईप कर के फोल्डर के रूप में बना उसे स्टेपल कर देते थे | हाँ डाक में डालने से पूर्व टिकट जरूर लगा देते थे |
कविताओं का संकलन निकालने  के लिए कवि से मनी ऑर्डर और रचना दोनों मांगी जाती थी , संकलन छपने पर मांगे गये मूल्य की छपी पुस्तकें  भेज दी जाती थीं | कुछ धनी पत्रिकाएं लेखक की रचना छापने के बाद उस पत्रिका लेखक को भेज देती थी | लेखक अपनी रचना देख कर खुश हो जाता था | फेसबुक और पेज का जमाना न था |




   

Wednesday, October 9, 2013

सौम्यता भी कीमती है ....

सौम्यता स्त्री का मनोहारी गुण है ...यही गुण आज खो रही हैं युवतियां ....आक्रोश से भरी लडकियां क्या चाहती हैं ...शायद उन्हें यह ज्ञान ही नहीं .....स्त्री घर की स्तम्भ है ...

मैं तो यहां यह भी जरूर कहना चाहूंगी कि सौम्यता पुरुष का भी एक गुण है जिसके बल पर वह अपना घर व रिश्ते बचाता है ...
.
घर का मुख्य कर्ता- धर्ता होने के कारण युवक  सौम्यता को समझदारी का चोला पहना कर जी रहे हैं ...

भरे पूरे सुविधासम्पन्न घर की महिलाएं अपने अंदर आक्रोश पाल अपने बच्चों को क्या तालीम दे रही हैं ....

बच्चे जब पिता के चरित्र से सम्मोहित होते जांय तो बच्चों का दोष नहीं ....

आज युवती कालेज , नौकरी ,राजनीति में आरक्षण का लाभ उठा कर युवकों से ज्यादा शक्तिशाली है .....

( एक पढ़ी लिखी गृहणी को देख कर मन में उपजे विचार )

Saturday, August 3, 2013

Always smile

Smile my dear 
make others feel 
that you are unbeatable 
how can a person be pushed down 
when he is eradicating corruption 
O my dear !
you are the icon of youth
do not let their moral let down .

Friday, June 21, 2013

Little lovely eyes

Days seem so dark
I don't know why 
But the WILL touches and feels path
Pushes me hard to walk forward
Hope of little lovely eyes
Forces me to balance myself
To move forward .

Friday, May 31, 2013

Born to succed

O almighty !
Thank you for giving me peace of mind
To overcome the howling of hooligans
I  thank you for making me strong
To face the ups and downs of life .

O almighty  !
I am your part and partial
How can I fail in life
I am You
Simply name is different .

O almighty   !
I can feel your presence in truth
I can see you in innocent eyes  of people
Your power smashes black energy around me
And clears my path  to walk forward .

Thursday, May 16, 2013

Gift of God


You made me feel proud
When you were born
O my dear little son !

When you call me... Mom
I feel myself as world's strongest woman
O  Son !You are my   gift of God .

Your presence  brings respect  for me
In the eyes of my neighbour  and  relatives 
And I feel myself a fortunate lady .

I thank  the supernatural power daily
When I go to bed at night 
For his precious gift .