Saturday, November 3, 2018

परिवर्तन भी ऑक्सीजन है

परिवर्तन भय की जननी है और निडरता की भी ।
जितनी आग रहेगी लगन की मन में उतनी ही ज्यादा निडरता भय पर हावी होती  जायेगी । परिवर्तन हववके बहाव को बूझते अपनी चाल में स्थिरता व तेजी लाती जायेगी ।

परिवर्तन और सूर्योदय किसी के रोके न रुका है और न रुकेगा । समझदार व्यक्ति परिवर्तन का स्वागत खुले दिल से करता है ।


Wednesday, October 24, 2018

लिपि का धागा

-इंदु बाला सिंह

क्या ही अच्छा होता अगर भारत की सभी भाषायें देवनागरी लिपि में लिखी जातीं । भाषायें तो समझ आती हैं पर उन्हें पढ़ने के लिये उसकी लिपि को जानना जरूरी होता है । आखिर कितनी लिपियों को सीख जाये । उदाहरण के लिये बंगाली साहित्य पढ़ने के लिये बंगाली लिपि पंजाबी साहित्य के लिये पंजाबी साहित्य पढ़ने के लिये गुरुमुखी , ओड़िया साहित्य के लिये ओड़िया लिपि इत्यादि ।

देवनागरी लिपि में लिखा विभिन्न क्षेत्रीय साहित्य पूरे भारत को एक विचारधारा में बांध सकता है ।
अब आप कहेंगी भला उत्तरभारतीय दक्षिण भारतीय बोली नहीं समझ पाता तो देवनागरी लिपि में लिखा साहित्य क्या खाक समझेगा । पर दक्षिण भारत में रहनेवाले उत्तरभारतीय बोलचाल की भाषा तो समझ ही लेते हैं ।

इसवक्त हिंदी या अंग्रेजी छोड़ कर पूरे भारत
को बांध पानेवाली कोई भाषा मुझे सुझाई नहीं देती । मतलब या तो विभिन्न भाषाओं को हम देवनागरी लिपि में लिखें या लैटिन लिपि में ।
अब अंग्रेजी के जानकार आखिर कितने है ?
कुछ मित्रों को लगेगा कि इस तरह तो उन भाषाओं की लिपि का अस्तित्व मिट जायेगा ।
पर मुझे ऐसा नहीं लगता । मुझे नहीं लगता कोई बंगाली अपना साहित्य देवनागरी लिपि में पढ़ कर सन्तुष्ट होगा पर दूसरे क्षेत्र के निवासी देवनागरी लिपि का बंगाली साहित्य पढ़ लेंगे  ।

Tuesday, October 2, 2018

Give your time

My time is my wealth . When I give my time for someone I give my money to that person . And this money will never return .

I get pleasure in giving my time to my loved ones .

Tuesday, September 25, 2018

Planning for future

Just now I read about a person on LinkedIn whose father didn't have life insurance because of some reasons ( the reasons he had disclosed and I don't want to write here  ) and his problems and suffering .

So dear never forget to have life insurance . It will help you  personally   and your family when they loose you .
That person had shared his video with his father .

What a happy family was !

एक कहानी ...अभी बाकी है ।

- इंदु बाला सिंह

एक हाईस्कूल की  प्रिंसिपल ने सुबह की स्पीच में कहा था वर्षों पहले .... Donkey says ...I first .
 Means we must avoid using ' I '

और मैंने गांठ बांध ली वह बात ।


The moment we say I have done this work , our pride gets nurtured . Actually our work will speak itself  in proper time .

Thumb rule of life ... We must help any person whome you can and forget .

' नेकी कर दरिया में डाल । '

Wednesday, September 12, 2018

एक कहानी ...अभी बाकी है

उम्र - छियासठ वर्ष
- इंदु बाला सिंह

बुढापा देखा तो था उसने पर महसूसी न थी वह । इसका फायदा यह हुआ कि वह जी जान से लड़ पायी अपनी समस्याओं से ।

उसने कभी भी न सोंचा था कि वह चल फिर पाने में अवश हो जायेगी ।

और वह आज हतप्रभ है ।



Sunday, August 26, 2018

Door to return

- Indu Bala Singh
4:44 PM


Link is broken
Everyone is alone ....
Never hurt anyone
Life is a journey .. enjoy it .. move forward
Time has locked the door through which you can return .