Wednesday, July 4, 2018

Close your bedroom door

-Indu Bala Singh


Sometimes old parents are unbearable

Exceptions are everywhere ....

Love them

Take care of them

Fulfill all there needs .......

But

O dear !

When you sleep

Close your bedroom door ,

Friday, June 29, 2018

Game of CONFIDENCE

-Indu Bala Singh


Life is nothing but game of confidence

Our positive sense pushes up ....

Our hard work bring laurels

And we go on enjoying our journey ....

Time and Luck comes in our pocket ,

Monday, April 9, 2018

A teacher


- Indu Bala Singh

I remember one of my class nine student to whom I helped in my leisure hours .

One day she got a topic . Write a composition on ' A teacher you like most '

I told her , ' You can write about any subject teacher to whom you like most . ' 

I was thrilled to hear her reply .

' But teacher you are the teacher whom I like most . '

For a moment I remained silent . Then I said , ' But you are supposed to write about your school teacher .
 You can't write about me . Your school teacher won't be happy . Then how will you get marks . '

Friday, April 6, 2018

भीड़ भेड़ों का समूह है



Friday, April 06, 2018
10:36 PM




उचाइयां छूने की आकांक्षा और स्मार्टफोन ने एकल परिवार के बच्चों को अपने रक्त सम्बन्धों को पराया बना दिया है |


 जीवन साथी तो बस जरूरत का साथी है |

....................................................................................................

स्वान्तः सुखाय में डूबा मन भूल चुका रहता है परिवार की जड़ों को |
एक दुसरे को देख ...सम्बन्धों की गरिमा की रेत न जाने कब फिसल गयी  है हमारी मुट्ठी से |
भाग्य को दोष दे हम कायर बन मौन रह जाते हैं |

..........................................................................................


अपने मन को टटोलना एक  जोखिम भरा काम है |
हम भेड़चाल सीख रहे हैं |
हम भीड़ बन रहे हैं |

Thursday, May 4, 2017

बेटी से हारना सीखें पिता

आज अशोक कुमार के फ़िल्मों पर बात उठी मेरे अपनों के बीच तो याद आयी मुझे स्कूल डेज़ में देखी एक मूवी .....मूवी का नाम याद नहीं , कथानक भी याद नहीं पर याद रह गये मुझे कुछ दृश्य । शायद मेरे बालमन को वे दृश्य बहुत भाए थे तभी तो उन्हें मैं आज तो नहीं भूली हूँ ।

मूवी में अशोक कुमार और माला सिन्हा पिता और पुत्री थे और वे दोनों ही पेशे से वक़ील थे । वे दोनों एक ऐसा केस लिए थे जिसमें वे दोनों कोर्ट में एक दूसरे  के विरोधी थे । कोर्ट  में उनके तकरार और घर में डाइनिंग टेबल पर की मिठास मुझे बहुत भाए थी । और मैं भूल न पाइ वह दृश्य ।

बेटी जब अपनी प्रतिभा से पिता को पछाड़ पाती है तो यह पिता  की जीत होती हैं । ऐसी बेटी बड़ी शक्तिशाली होती है । दंगल मूवी की नायिका भी एक अतुलनीय उदाहरण है ।

Friday, March 24, 2017

Daughter's battle


- Indu Bala Singh


Every daughter
Is one man army
She fights her battle alone
In her own way
She neither leads
Nor follows .

Feelings of a mother


- Indu Bala Singh


My dear child 
You are not to pay me off for the sacrifices I have done
It was my desire to give you bright future ....
Be positive and ambitious in your life .