Thursday, September 18, 2014

आलसी


18 September 2014
14:19
-इंदु बाला सिंह

ओडिसा में बोलचाल की भाषा में 'आलसी' व्यक्ति के लिये 'कोढ़िया' शब्द का प्रयोग किया जाता है | हिन्दी में आलसी शब्द मीठी सा उलाहना के रूप में प्रयोग होता है आम घरों में मित्रों में | बातचीत में राज्य की भाषा का शब्द तो क्या अंग्रेजी का शब्द भी आ ही मिलता है हिन्दी में | कोढ़िया शब्द आमतौर पर प्रयोग कर लेते हैं |
आज न जाने कैसे मुझे बैठे बैठे एक दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ |
ओहो ! ....जिसे कोढ़ हो वो कोढ़ी .....कोढ़ी ही कम नहीं कर सकता है ....एक ही जगह बैठा रहता है ..........और ........कोढ़ी शब्द से 'कोढ़िया' शब्द बना है .......बस क्या था ......

ज्ञान चक्षु खुलते ही आलस की मिठास जाती रही |

' आराम बड़ी चीज है मुंह ढांप के सोईये ' इस कहावत की सारी मिठास जाती रही |


तब से बस मेरे पैर में चकरघिन्नी लग गया है  और मेरे घर में स्टडी टेबल पर ऊंघनेवाली सिपाही  परेशान हैं |

No comments:

Post a Comment