Monday, October 26, 2015

डा० हरिवंश राय की आत्मकथा - ' क्या भूलूं क्या याद करूं '

आज ही मिली डाक से डा० हरिवंश राय की आत्मकथा - ' क्या भूलूं क्या याद करूं ' ।

दुबारा पढ़ रही  हूं इसे करीब पैंतालीस  साल  बाद ।

पहली बार  पढ़ा था इसे मैंने स्कूल के दिनों में ।