Friday, February 1, 2019

लड़की आपकी भाग्यविधाता है ।

- इंदु बाला सिंह

लड़की सरस्वती है , लक्ष्मी है , काली और दुर्गा है । वह पूजनीय है । बस वह इंसान नहीं है । वह स्वर्ग से उतरती है आपको सुकून पहुंचाने को पर अगर वह आपसे रुष्ट होती है तो आपका नुकसान कर जहां से आयी थी वहीं चली जाती है ।
बेटी अगर आपके भाग्य में है तो उसे कोई नहीं मार सकता । इसलिये बेटियों से सम्बंधित सारे कानून अपने पॉकेट में  ही रखें ।